देश में बढ़ते कोरोना संकट के बीच आज दिल्ली से एक चौकाने वाली खबर सामने आई यहा एक पिज्जा डिलिवरी करने वाला शख्स कोरोना संक्रमित निकला है। इस दौरान संक्रमित शख्स ने 72 घरों में पिज़्ज़ा की डिलिवरी की थी। जैसे ही शख्स के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली वैसे ही उसके संपर्क में आए साउथ दिल्ली के हौज खास और मालवीय नगर के 72 घरों को होम क्वारंटीन किया गया है। साउथ दिल्ली जिले के डीएम बीएन मिश्रा के अनुसार डिलिवरी ब्वॉय के संपर्क में 72 लोग आए थे।अभी तक इन लोगों का कोरोना टेस्ट नहीं किया गया है। फिलहाल सभी लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है।
अगर इन लोगों में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो इनकी जांच की जाएगी। अधिकारियों ने इन सभी 72 लोगों की पहचान गुप्त रखी है। जिलाधिकारी ने बताया कि संक्रमित शख्स की रिपोर्ट उन्हें 14 अप्रैल को मिल गई थी, जिसके बाद उन घरों की पहचान की गई जहां उसने डिलिवरी की थी।
इसके बाद सभी 72 घरों के लोगो को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस शख्स में कोरोना के लक्षण थे और वह एहतियात बरतते हुए कई सरकारी अस्पतालों में टेस्ट कराने गया। हालांकि उसकी कोई ट्रवेल हिस्ट्री न होने के चलते उसे बिना टेस्ट किए अस्पताल से लौटाया जाता रहा। जब उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो उसका टेस्ट हुआ जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box