Latest Update

गोवा, मणिपुर और त्रिपुरा ये तीनो राज्य हुए कोरोना से हुए पूरी तरह मुक्त, सभी संक्रमित लोग हो चुके स्वस्थ

एक तरफ जहां दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ भारत के तीन राज्य ऐसे हैं जो पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गए हैं ये बहुत राहत देने वाली खबर है। बता दें कि त्रिपुरा, गोवा और मणिपुर ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना का प्रकोप शांत हो गया है। ये तीनों राज्य कोरोना से मुक्त हो गए हैं। निश्चित तौर पर ये राहत की खबर है कि जहां देश में कोरोना की वजह से कई राज्य गंभीर रूप से प्रभावित हैं तो वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जिन्होंने कोरोना से जंग जीत ली है।


How experts plan to treat the new coronavirus | Live Science


त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव ने कोरोना की विदाई को लेकर ट्वीट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कोरोना का दूसरा मरीज भी टेस्ट के बाद निगेटिव निकला। इस तरह हमारा राज्य कोरोना से मुक्त हो गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, मैं सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और सरकारी गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध करता हूं। घर पर रहें और सुरक्षित रहें।


Post a Comment

0 Comments