अप्रैल में बाजार का प्रदर्शन शानदार रहा है। Index Returns पर नजर डालें तो अप्रैल में Nifty ने 19 फीसदी रिटर्न दिया है। इस अवधि में Sensex ने भी 19 फीसदी का रिटर्न दिया है। Nifty Midcap 100 ने 19 फीसदी तो Nifty Smallcap 100 ने 18 फीसदी रिटर्न दिया है।
अप्रैल में Nifty Bank ने 17 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं Nifty IT ने 14 फीसदी रिटर्न दिया है। Nifty Pharma ने अप्रैल में 37 फीसदी रिटर्न दिया है। अप्रैल में BSE FMCG ने 12 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, BSE PSU ने 12 फीसदी और BSE CG ने 14 फीसदी रिटर्न दिया है।
अप्रैल में BSE Auto ने 25 फीसदी BSE Oil & Gas ने 28 फीसदी, BSE Real ने 12 फीसदी, BSE Metal ने 21 फीसदी और BSE Power ने 10 फीसदी रिटर्न दिया है।
Nifty 50 Gainer की बात करें तो अप्रैल में RIL ने 42 फीसदी, Sun Pharma ने 41 फीसदी, Hindalco ने 40 फीसदी, Cipla ने 40 फीसदी, Vedanta ने 37 फीसदी, Hero Moto ने 36 फीसदी, Dr Reddy ने 33 फीसदी, M&M ने 32 फीसदी, BPCL ने 30 फीसदी और GAIL ने 30 फीसदी रिटर्न दिए हैं।
Nifty Bank Gainer पर नजर डालें तो अप्रैल में Axis Bank ने 25 फीसदी, ICICI Bank ने 24 फीसदी, Federal बैंक ने 22 फीसदी, HDFC बैंक ने 21 फीसदी तो Bandhan ने 21 फीसदी रिटर्न दिया है।
अप्रैल के Midcap Gainer पर नजर डालें तो अप्रैल में HEG ने 85 फीसदी, Graphite India ने 80 फीसदी, Glenmark ने 76 फीसदी, Jubilant Life ने 74 फीसदी, CESC ने 68 फीसदी, SAIl ने 55 फीसदी, SterliteTech ने 47 फीसदी और MRPL ने 46 फीसदी रिटर्न दिया है।
अप्रैल के Smallcap Gainer की बात करें तो Himadri chem ने 73 फीसदी, Guj Alkali ने 72 फीसदी, NCC ने 65 फीसदी, Laurus Lab ने 65 फीसदी, Wockhardt ने 56 फीसदी , ITI ने 56 फीसदी, Avanti Feeds ने 55 फीसदी और SPARC ने 56 फीसदी रिटर्न दिया है।
यहाँ क्लिक करें
*Lockdown की वजह से मार्च में कोर सेक्टर की ग्रोथ 6.5% गिरी*
Covid-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण भारत के कोर सेक्टर की ग्रोथ को तगड़ा झटका लगा है। मार्च में कोर सेक्टर की ग्रोथ में बड़ी गिरावट आई है। इससे पहले फरवरी 2020 में कोर सेक्टर की ग्रोथ 11 महीनों में सबसे ज्यादा थी। कोर सेक्टर में 8 सबसे अहम सेक्टर शामिल हैं।
मार्च में कोर सेक्टर की ग्रोथ 6.5 फीसदी गिरी जो पिछले साल इसी महीने में 5.8 फीसदी बढ़ी थी। मौजूदा फिस्कल ईयर में 40 दिनों के लॉकडाउन का असर इकोनॉमी पर साफ नजर आ रहा है।
गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, क्रूड ऑयल सेक्टर की ग्रोथ में 5.5 फीसदी की कमी आई है। नेचुरल गैस में यह कमी बहुत ज्यादा है। इसमें 15.2 फीसदी की गिरावट है। रिफाइनरी प्रोडक्ट्स में 0.5 फीसदी, फर्टीलाइजर्स में 11.9 फीसदी, स्टील में 13 फीसदी, इलेक्ट्रिसिटी में 7.2 फीसदी और सीमेंट में 24.7 फीसदी की गिरावट आई है। इस दौरान सिर्फ कोल सेक्टर में ही ग्रोथ देखी गई है। कोल सेक्टर की ग्रोथ मार्च में 4 फीसदी रही है। हालांकि मार्च 2019 में कोल सेक्टर की ग्रोथ 9.1 फीसदी है।
कोर सेक्टर की सबसे बड़ी गिरावट स्टील, फर्टिलाइजर्स और सीमेंट में रही है। IIP इंडेक्स में कोर सेक्टर की हिस्सेदारी 40.27 फीसदी है
शोभित अग्रवाल
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box