सार्वजनिक अवकाश घोषित
देहरादून। इस वर्ष शिक्षा सत्र के दौरान शीतकालीन स्कूलों में 244 दिन स्कूल लगेगा वही ग्रीष्मकालीन में 240 दिन का स्कूल होगा ।
सार्वजनिक अवकाशो की सूची:
इस वर्ष घोषित किए गए अवकाश की सूची इस प्रकार है - मकर संक्रांति, गुरु गोविंद सिंह जयंती, गणतंत्र दिवस, वसंत पंचमी, रविदास जयंती, शिवरात्रि, होली शब-ए-बारात, गुड फ्राइडे, वैशाखी, अंबेडकर जयंती, रामनवमी, महावीर जयंती, जमात उल-विदा, ईद उल फितर, बुद्ध पूर्णिमा, हरेला, ईद-उल-जुहा, स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, विश्वकर्मा पूजा, अनंत चतुर्दशी, चेहलुम, गांधी जयंती, रामनवमी, दशहरा, ईद-उल-मिलाद, बाल्मीकि जयंती, दीपावली, गुरु नानक जयंती, गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस, क्रिसमस सहित कुल मिलाकर 37 अवकाश घोषित किए गए हैं।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box