एनटीपीसी का पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह तबाह । अब तक 10 लोगों के शव बरामद ; राहत-बचाव कार्य जारी
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली में स्थित रैणी गांव के पास ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हुई है। इस घटना के कारण अलकनंदा और धौली गंगा उफान पर है। पानी के तेज बहाव की वजह से कई घरों के बहने की भी खबर है। ग्लेशियर के टूटने की वजह से तपोवन का एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट, ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है । इस प्रोजेक्ट में काम करने वाले 120 से ज्यादा लोग लापता है जिनकी तलाश जारी है । अब तक 10 लोगों के शवों को बरामद किया जा चुका है । आइटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान लगातार राहत बचाव कार्य में जुड़े हुए हैं । प्रशासन के आदेश पर एहतियातन आस-पास के लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है । इसके साथ ही एहतियातन टिहरी डैम का पानी भी रोक दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने की अफवाह ना फैलाने की अपील, लिया हालात का जायजा
आज की घटना के बात केदारनाथ में आई आपदा की याद ताजा हो गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की निगरानी में राहत बचाव कार्य किया जा रहा है उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाएं जाए ।
मुख्यमंत्री रावत हालात पर नजर बनाए हुए हैं उन्होंने घटनास्थल के आस-पास का जायजा लिया। हरिद्वार, ऋषिकेश व निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है । उत्तराखंड सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 1070, और 9557444486 जारी किया है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात की है और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया है राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उत्तराखंड त्रासदी पर दुख जताया है ।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box