मुख्यमंत्री संग केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक , मेयर सुनील उनियाल गामा एवं विधायक विनोद चमोली, वार्ड 73 पार्षद राजपाल सिंह पयाल रहे मौजूद
देहरादून। आज दिनांक 7 फरवरी 2021 को वार्ड 73 विद्या विहार के अन्तर्गत एस०जी०आर०आर० पी०जी० कॉलेज, पथरी बाग में रेस्ट कैंप, भंडारी बाग एवं रेसकोर्स को जोड़ने वाले आर.ओ.बी (रेलवे ओवर ब्रिज) का भूमिपूजन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक , मेयर सुनील उनियाल गामा एवं विधायक विनोद चमोली की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता धर्मपुर विधानसभा के विधायक विनोद चमोली ने की। आरओबी के बनने से लोगों को रेेेेलवे स्टेशन, प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक में लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा । इस डबल लेन आरओबी की लंबाई 550 मीटर की होगी , जिसको भंडारी बाग से रेसकोर्स तक जोड़ा जाएगा । ये ओवर ब्रिज लगभग 43 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा ।
उक्त भूमिपूजन समारोह में सफाई अभियान एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने में वार्ड 73 विद्या विहार के पार्षद राजपाल सिंह पयाल का विशेष योगदान रहा , जिसका जिक्र मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री डॉ निशंक, महापौर गामा एवं विधायक विनोद चमोली ने भी किया।
शिक्षा मंत्री डॉ निशंक ने अपने अभिभाषण में पीएम मोदी जी के सपने का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड में पांचवां धाम (सैन्य धाम) शीघ्र बनने जा रहा है, जिसका भूमिपूजन 23 जनवरी 2021 मुख्यमंत्री रावत के कर कमलों द्वारा विधायक गणेश जोशी की अध्यक्षता में गुनियाल गांव में किया जा चुका है। डॉ निशंक ने देश और प्रदेश में चल रही भाजपा सरकार के विकास कार्यों की जमकर तारीफ की। इसी क्रम में विधायक विनोद चमोली एवं केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक ने अपने साथ के वरिष्ठ नेता माहेश्वर प्रसाद बहुगुणा की जम कर तारीफ करते हुए उनके साथ बिताए गए पुराने दिनों को भी याद किया। जैसे ही डॉ निशंक ने भाजपा का नारा 'अटल जी ने बनाया है, मोदी जी संवारेंगे' को दोहराया वैसे ही वहां मौजूद भाजपा के सभी कार्यकर्ता डॉ निशंक जिन्दाबाद, विनोद चमोली जिन्दाबाद जैसे नारे लगाने में खुद को रोक नहीं पाए।
उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में माननीय पार्षद राजपाल सिंह पयाल , पार्षद राजकुमार कक्कड़, पार्षद आलोक कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता लच्छू गुप्ता, वार्ड 73 के अध्यक्ष शशि भूषण जोशी जी, मण्डल अध्यक्ष संदीप मुखर्जी, महामंत्री लाल चंद वर्मा ,शोशल मीडिया प्रभारी-देहरादून महानगर मण्डल भुवनेश कुकरेती, पी०आर०ओ० शुभम तिवारी, मण्डल उपाध्यक्ष वैजयंती माला, मण्डल मंत्री सुभाष बलियान एवं शक्ति केंद्र संयोजक नवीन नौटियाल एवं शोशल मीडिया प्रभारी सोहन कुँवर के साथ-साथ भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
क्षेत्र की समस्त जनता ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक , माननीय महापौर सुनिल उनियाल गामा, विधायक विनोद चमोली एवं पार्षद राजपाल सिंह पयाल को रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाने के लिए हृदय की गहराइयों से हार्दिक धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box