Latest Update

पीएम मोदी ने ली कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज़, 1 मार्च वैक्सीन के दूसरे चरण की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई।  प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी भी दी ।

आपको बता दें 1 मार्च से पूरे देश में कोविड-19 से निपटने के लिए वैक्सीन के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। पीएम मोदी ने खुद कोविड वैक्सीन लगवा कर दूसरे लोगो को भी वैक्सीन के लिए  प्रोत्साहित किया है ।  इसके साथ ही साथ  जो भी लोग पीएम मोदी से मांग कर रहे थे कि वह खुद  वैक्सीन लगवाए आज उन लोगो को भी जवाब मिल गया । पीएम ने लोगो से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की ।

1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को व अन्य किसी बीमारी से पीड़ित 45 वर्ष या उससे अधिक वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी । सरकार ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। केंद्र सरकार ने निजी अस्पतालों में कोविड वैक्सीन के एक डोज की अधिकतम कीमत 250 रुपये तय की है। सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन पहले की तरह फ्री दी जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments