Latest Update

उत्तराखंड कोरोना अपडेट । शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट, आज आंकड़ा 5000 के पार


देहरादून । उत्तराखंड में आज फिर करोना का विस्फोट हुआ है । आज प्रदेश में रिकॉर्ड 5000 से ज्यादा नए कोविड-19 संक्रमण के केस पाए गए । आज कुल 5084 नए करोना संक्रमण के केस पाए गए अब तक का 1 दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है । राजधानी देहरादून में भी रिकॉर्ड 1736 नए संक्रमण केस मिले । आज हरिद्वार से 958 , नैनीताल 592, पौड़ी गढ़वाल 301, उधम सिंह नगर 378, उत्तरकाशी 215, टिहरी गढ़वाल 190 तथा पिथौरागढ़ से 123 कोविड-19 के केस मिले । 

आज 1466 मरीज रिकवर हुए । प्रदेश में 33330 एक्टिव केस है । रिकवरी रेट 73.87% है । 22533 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है ।



Post a Comment

0 Comments