Latest Update

Corona update | 787 नए करोना केस, 3 की मौत

देहरादून । उत्तराखंड में 787 नए कोरोना केस मिले हैं और तीन की मौत हुई है आंकड़े दिन प्रतिदिन  बढ़ते जा रहे हैं।  आंकड़ा बढ़कर 105498 हो गया है। अब तक 97000 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं वही मरने वालों की अगर बात की जाए तो अब तक 1744 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है ।


वही रिकवरी प्रतिशत दर भी गिरकर 91.94 प्रतिशत हो गया है ।अभी 22981 सैंपल का रिजल्ट आना बाकी है। सरकार की कोशिश है कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को करोना की वैक्सीन लगाई जा सके। देश में बढ़ते कोरोना संख्या के मद्देनजर कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू तक लगा दिया है।





Post a Comment

0 Comments