Latest Update

उत्तराखंड कोरोना अपडेट । आज भी 4 हजार के पार, देहरादून में 1605 कोरोना मरीज मिले

Uttarakhand swaraj

देहरादून । उत्तराखंड में आज भी चार हजार के पार नए कोरोना  संक्रमण के केस पाए गए । आज पूरे उत्तराखंड में 4339 नए कोविड-19 संक्रमण के केस पाए गए । जबकि राजधानी देहरादून में 1605 covid-19 के केस मिले । आज 49 लोगों को इस महामारी के कारण अपनी जान गवानी पड़ी, इस प्रकार मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2021 हो गया है ।

आज 1179 लोग रिकवर होकर अपने घर गए । इस वक्त पूरे प्रदेश में 29949 एक्टिव केस है । रिकवरी रेट भी घटकर 75.48% हो गया अब तक कुल मिलाकर 107450 लोग रिकवर हो चुके हैं ।





Post a Comment

0 Comments