Latest Update

कोरोना अपडेट । उत्तराखंड में बेकाबू होता करोना आज 5000 के करीब नए केस, देहरादून में रिकॉर्ड 1876 नए करोना संक्रमित

 


देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है ,  हर दिन कोरोना नए रिकॉर्ड बना रहा है आज उत्तराखंड में 1 दिन में 4807 नए कोविड-19 संक्रमण के केस पाए गए। यह अब तक का 1 दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है । आज 34 मरीजों ने अपनी जान गवाई ।

प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 134012 हो गया है । राजधानी देहरादून में भी रिकॉर्ड 1876 कोरोना संक्रमण के केस मिले । राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही है । देहरादून के अलावा हरिद्वार से भी आज रिकॉर्ड 786 केस मिले ।  नैनीताल 818, उधम सिंह 602,  पौड़ी गढ़वाल 217 और टिहरी गढ़वाल से 185 नए कोविड-19 संक्रमण के केस मिले ।

प्रदेश में इस वक्त 24893 एक्टिव केस है । अब तक 104527  लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं । अब तक इस महामारी के कारण 1953  लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है ।  रिकवरी दर घटकर 78% रह गया है । 




Post a Comment

0 Comments