Latest Update

उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 6000 के पार, मरने वालों की संख्या भी 100 के पार


देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 6000 के पार चला गया और मरने वालों की संख्या भी आज 100 के पार हो गई । ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है । आज पूरे प्रदेश में 6054 नए कोविड-19 संक्रमण के केस पाए गए । आज 108 लोगों ने इस संक्रमण के कारण अपनी जान गवाई है । 

राजधानी देहरादून में 2329 और हरिद्वार में 1178, नैनीताल 665, उधम सिंह नगर 849, पौड़ी गढ़वाल से 174 और टिहरी गढ़वाल से 109 कोविड-19 संक्रमण के केस मिले । अभी पूरे प्रदेश में 45383 एक्टिव केस है । आज 3485 लोग रिकवरी भी हुए। 



Post a Comment

0 Comments