देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 6000 के पार चला गया और मरने वालों की संख्या भी आज 100 के पार हो गई । ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है । आज पूरे प्रदेश में 6054 नए कोविड-19 संक्रमण के केस पाए गए । आज 108 लोगों ने इस संक्रमण के कारण अपनी जान गवाई है ।
राजधानी देहरादून में 2329 और हरिद्वार में 1178, नैनीताल 665, उधम सिंह नगर 849, पौड़ी गढ़वाल से 174 और टिहरी गढ़वाल से 109 कोविड-19 संक्रमण के केस मिले । अभी पूरे प्रदेश में 45383 एक्टिव केस है । आज 3485 लोग रिकवरी भी हुए।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box