Latest Update

कोरोना अपडेट । उत्तराखंड में आज 2400 के पार नए केस, देहरादून में 1051


देहरादून । उत्तराखंंड में आज 2402 नए कोरोना संक्रमण के केस पाए गए । इसी के साथ उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 118646  हो गया । आज 17 मरीजों ने कोरोना से अपनी जान गवाई। आज 1080 लोग स्वस्थ भी हुए ।

 
आज भी सबसे ज्यादा संक्रमण के केस राजधानी देहरादून से मिले । देहरादून से आज 1051 नए कोविड-19 संक्रमण के केस मिले । उसके बाद हरिद्वार 539, नैनीताल 296, उधम सिंह नगर 220 से कोविड-19 संक्रमण के नए केस मिले। रिकवरी रेट 85.01 प्रतिशत है । 34469 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है ।


Post a Comment

0 Comments