देहरादून। उत्तराखंड कोरोना अपडेट यह है कि आज पूरे प्रदेश में 791 नए कोविड-19 संक्रमण के केस मिले हैं । उत्तराखंड में करोना फिर से अपने पैर तेजी से फैला रहा है ।
इस प्रकार उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 103602 हो गई है। अब तक 96647 लोग ठीक भी हो चुके हैं । एक्टिव मरीजों की बात की जाए तो इस वक्त प्रदेश में 3607 एक्टिव मरीज है। रिकवरी रेट 93.29 प्रतिशत है । प्रदेश में आज मिले कुल संक्रमित मरीजों की लिस्ट-
सबसे ज्यादा 303 के राजधानी देहरादून से मिले उसके बाद हरिद्वार से 185 और नैनीताल से 107 नए कोरोना के केस सामने आए हैं।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box