Latest Update

Uttarakhand Corona Update । आज रिकवर हुए 4771 और इतनी रही कोरोना संक्रमण के नए केस की संख्या



देहरादून । उत्तराखंड में आज कुल मिलाकर 8390 नए केस दर्ज दर्ज किए गए जबकि 4771 मरीज रिकवर भी हुए जो थोड़ी राहत की खबर है । आज प्रदेश में 118 लोगों ने इस कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गवाई ।



राजधानी देहरादून में 3430 नए संक्रमण के केस दर्ज किए गए। उधम सिंह नगर से 1159 केस दर्ज किए गए हरिद्वार से 812, नैनीताल से 636, टिहरी गढ़वाल से 424, चंपावत से 322 ,रुद्रप्रयाग से 271 जबकि उत्तरकाशी से 266 नए कोरोना संक्रमण के केस पाए गए ।


प्रदेश में कुल 238383 कोरोना केस में से 158903 मरीज रिकवर भी हो चुके हैं जबकि 3548 मरीजों ने कोरोनावायरस के कारण अपनी जान गवाई है अभी 30335 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है



Post a Comment

0 Comments