Latest Update

Uttarakhand Corona Update । आज आंकड़ा 8500 के पार, देहरादून में तीन हजार से ज्यादा केस, आज मृत्यु हुई 151


देहरादून । उत्तराखंड में आज 8500 हजार से ज्यादा से कोविड-19 संक्रमण के केस पाए गए ।  आज कुल मिलाकर 8517 कोरोना संक्रमण के केस सामने आए और 151 मरीजों की मृत्यु भी हुई यह अब तक का 1 दिन का सबसे ज्यादा संक्रमण का आंकड़ा है, इसके साथ ही मृत्यु का भी सबसे ज्यादा आंकड़ा है । Uttarakhand Swaraj 

देहरादून से आज 3123, उधम सिंह नगर 1130, हरिद्वार से 1045 संक्रमण के केस पाए गए

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही है खासतौर से राजधानी देहरादून तो करोना का केंद्र बिंदु बनता जा रहा है । देहरादून में अब तक के सबसे ज्यादा संक्रमण के केस पाए गए । राजधानी देहरादून से आज 3123 संक्रमण के केस पाए गए । उधम सिंह नगर से आज 1130 मामले सामने आए । हरिद्वार भी संक्रमण के मामले में पीछे नहीं है, हरिद्वार से आज 1045 संक्रमण के केस सामने आए । नैनीताल से 847, पौड़ी गढ़वाल 413, उत्तरकाशी से 389, टिहरी गढ़वाल 256 और चमोली 348 से सबसे ज्यादा कोविड-19 संक्रमण के केस सामने आए  ।


अब तक 3293 लोगों की इस कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है । 149489 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं । 35443 सैंपल की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है । 



Post a Comment

0 Comments