आज कोविड-19 संक्रमण के केस आए 9642, रिकवर हुए 4643, मृत्यु हुई 137
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही है । आज पूरे प्रदेश में 9642 संक्रमण के केस दर्ज किए गए यह अब तक का 1 दिन का पाए जाने वाला सबसे बड़ा आंकड़ा है । आज 137 लोगों की मृत्यु भी हुई, जबकि 4643 लोग ठीक होकर अपने घर गए ।
दून में रिकॉर्ड 3979 कोरोना केस पाए गए, नैनीताल-उधम सिंह नगर में भी आंकड़ा हजार के पार :
राजधानी देहरादून में आज फिर एक बार रिकॉर्ड 3979 केस दर्ज किए गए । यह राजधानी देहरादून के लिए एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है । राजधानी देहरादून लगातार कोरोना संक्रमण का केंद्र बिंदु बनी हुई है । उधम सिंह नगर और नैनीताल में भी करोना की बढ़ती रफ्तार चिंताजनक है । नैनीताल में आज 1342 तो वहीं उधम सिंह नगर में 1286 कोविड-19 संक्रमण के केस पाए गए । इसके अलावा हरिद्वार से 768, उत्तरकाशी से 531, टिहरी गढ़वाल से 325, अल्मोड़ा से 365, चमोली से 314 तथा चंपावत से 214 कोरोना संक्रमण के केस पाए गए ।
32280 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग :
अब तक 154132 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3430 लोगों ने इस कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गवाई है । रिकवरी दर गिरकर 67.02 प्रतिशत रह गई है । 32280 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है ।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box