Latest Update

फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में निधन , सुबह 8:45 पर ली अंतिम साँस

ऐसा लगता है मानो बॉलीवुड का कोई बुरा दौर चल रहा है कल इरफान खान की मौत से लोग उबर भी नहीं पाए थे और आज बॉलीवुड सुपर स्टार रहे ऋषि कपूर का अचानक निधन होने की खबर से लोग दुखी हो गए। ऋषि कपूर 67 साल के थे । सुबह 8:45 मिनट पर उनका निधन हुआ। उनका जन्म 4 सितम्बर 1952 को हुआ था। वह काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे ।



ऋषि कपूर ने कई यादगार फिल्मों में काम किया बतौर हीरो उनकी पहली फिल्म बाॅबी ने उन्हें रातो-रात सुपरस्टार बना दिया । उसके बाद तो मानो हिट फिल्मों की लाइन लगा दी । उन्होंने लैला मजनू , कर्ज , चांदनी, हिना , प्रेम ग्रंथ, प्रेम रोग, दामिनी, बोल राधा बोल , अमर अकबर एंथोनी, दरार, अग्निपथ, मुल्क, दि डे जैसी सपरहिट फिल्में दी।


अपनी पहली ही फिल्म बाॅबी के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्म फेयर अवार्ड मिला । 2008 में उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया था । फिल्म मेरा नाम जोकर में उन्होंने बतौर बाल कलाकार राज कपूर के बचपन का किरदार निभाया था।


यहाँ क्लिक करे : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उप राष्ट्रपति ने उनकी मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया । प्रधानमंत्री ने कहा वह एक्टिंग के पावर हाउस थे उनका जाना बहुत बड़ा  नुकसान है ।


Post a Comment

0 Comments