सेंसेक्स 600 अंक ऊपर , निफ्टी 9300 के पार
जब से RJio-Facebook की डील हुई है उसके बाद से RIL के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। RIL का शेयर इस महीने अब तक 31 फीसदी चढ़ा है। हाल के निम्न 876 से इसमें करीब 65 फीसदी की रिकवरी आई है। पिछले 5 सेशन में कंपनी का मिडकेप 1.75 लाख करोड़ बढ़ा है।
आज बाजार में जोरदार बढ़त देखने को मिल है। आज की तेजी में बैंकिंग शेयरों का जोरदार योगदान है। बैंक निफ्टी करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ 19,965 के स्तर के आसपास दिख रहा है। बाजार की चौतरफा तेजी में निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 2,54 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 2.06 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.82 फीसदी, आईटी इंडेक्स 2.02 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.73 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 2.12 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 1.80 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
अच्छे ग्लोबल संकतों के बीज भारतीय बाजारों की शुरुआज तेजी के साथ हुई है। सेंसेक्स 577.62 अंक यानी 1.84 फीसदी की बढ़त के साथ 31,904.84 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 150 अंक यानी 1.65 फीसदी की बढ़त के साथ 9300 के पार दिख रहा है
संस्थागत आंकड़े खराब, बाजार में गिरावट के लिए रहें तैयार
इन्वेस्टमेंट डॉक्टर के रिसर्च विश्लेषक , शोभित अग्रवाल का कहना है कि संस्थागत आंकड़े खराब है आज बाजार में गिरावट के लिए तैयार रहना होगा। सारे लॉन्ग सौदों पर 9040 का स्टॉपलॉस लगाएं। आज की ओपनिंग को सिर्फ 9300 कॉल के जरिए खेलें। ऊपरी स्तर पर निफ्टी में 9280 और 9305 की रेंज में मुनाफावसूली करें।
फिलहाल 9050-9350 की रेंज में बाजार कारोबार कर सकता है। RIL की मजबूती पर पुलबैक निर्भर है।
क्या बरतें सावधानी :
बैंक निफ्टी पर अपनी राय देते हुए उन्होंने कहा कि NBFCs, बैंक शेयर टेक्निकली काफी कमजोरी नजर आ रहे है । लिहाजा बैंक निफ्टी में अभी लॉन्ग सौदों से बचें। बहुत कमजोरी में 19300-19400 की रेंज में मिले तो 18900 का स्टॉपलॉस लगाकर 500-600 अंक का ट्रेड करें
विश्लेषक- शोभित अग्रवाल
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box