शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
RIL
30 अप्रैल को बोर्ड बैठक होगी। साथ ही कंपनी के नतीजों का भी एलान होगा। राइट्स इश्यू के प्रस्ताव पर विचार होगा। 30 साल के बाद चौथा राइट्स इश्यू होगा। कंपनी डिविडेंड पर विचार करेगी।
Just Dial
30 अप्रैल को शेयर बायबैक पर बोर्ड विचार करेगा।
राहत पैकेज की तैयारी
रिपोर्ट के मुताबिक सरकार SMEs को बूस्टर डोज दे सकती है। 3 लाख करोड़ के लोन पर गारंटी संभव है। सरकार बैंक गारंटी दे सकती है। इकोनॉमी के लिए पैकेज में SMEs का खास ध्यान रखा जा सकता है। सरकार राज्यों से भी चर्चा कर रही है।
IndusInd Bank Q4
IndusInd Bank ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है। वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में IndusInd Bank का मुनाफा 77% घटकर 302 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 1,300 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में IndusInd Bank की ब्याज आय 5.1% फीसदी बढ़कर 3,231.2 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में IndusInd Bank की ब्याज आय 3,074 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में IndusInd Bank का ग्रॉस एनपीए 2.18% से बढ़कर 2.45% और नेट एनपीए 1.05% के मुकाबले 0.91% रहा है।
रुपये में देखें तो तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में IndusInd Bank का ग्रॉस एनपीए 4,578 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,147 करोड़ रुपये रहा है जबकि नेट एनपीए 2,173 करोड़ रुपये से घटकर 1,887 करोड़ रुपये रहा है।
तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में IndusInd Bank की प्रोविजनिंग 1,043.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,440 करोड़ रुपये रही है । वहीं सालना आधार पर बैंक की लोन ग्रोथ 11% पर रही है।
MAX FIN
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Axis Bank, Max Life में 30% हिस्सा खरीदेगा। ये सौदा 1600 करोड़ में हो सकता है । Max Finance से Axis हिस्सा खरीदेगा। Max Life बोर्ड में Axis के 3-4 प्रतिनिधि संभव है।
शोभित अग्रवाल
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box