Latest Update

महापौर गामा का वार्ड 73 निर्माण कार्य की स्वीकृति देने के लिए जनता ने जताया आभार


देहरादून। आज दिनांक 30 दिसंबर 2020 को महापौर  सुनिल उनियाल गामा की सहर्ष स्वीकृति पर वार्ड 73 विद्या विहार के पार्षद राजपाल सिंह पयाल के विशेष प्रयासों से वार्ड 73 विद्या विहार के अन्तर्गत सिंगल मंडी कुसुम विहार में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य शुरू किया गया जो आगामी कुछ दिनों में सम्पन्न हो जाएगा । इन कार्यो के सम्पन्न होने से वहां पर आवागमन में सुविधा होगी साथ ही सफाई की व्यवस्था भी दुरुस्त हो सकेगी ।


उक्त निर्माण कार्य 7 दिसम्बर 2020 को शुरू किया गया था, परंतु कोविड-19 प्रभाव के चलते उक्त कार्य में कुछ विलम्ब हुआ। आज पुनः कार्य शुरू होने से सिंगल मंडी कुसुम विहार की समस्त सम्मानित जनता गदगद है और उन्होंने महापौर गामा एवं पार्षद पयाल को हृदय की गहराइयों से साधुवाद देते हुए आभार व्यक्त किया ।

महापौर एवं पार्षद का जनता ने जताया आभार :

निर्माण कार्य शुरू होने पर वार्ड 73 विद्या विहार की समस्त सम्मानित जनता एवं शशि भूषण जोशी- वार्ड अध्यक्ष, बैजयंती माला- धर्मपुर नगर मंडल उपाध्यक्ष, जे० पी० धस्माना-वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, टी०पी०जुयाल-वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, राजीव कुकरेती-वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, आशीष अग्रवाल-वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता ,सोहन कुंवर- शोशल मीडिया प्रभारी (वार्ड-73) की ओर से भी महापौर एवं वार्ड 73 के पार्षद को वार्ड में लगातार विकास कार्य करने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया ।


Post a Comment

2 Comments

Jyoti Negi said…
लगातार विकास कार्यों को करने के लिए माननीय महापौर जी एवं पार्षद जी को कोटि कोटि धन्यवाद 🙏🏻🙏🏻
Jyoti Negi said…
लगातार विकास कार्यों को करने के लिए माननीय महापौर जी एवं पार्षद जी को कोटि कोटि धन्यवाद 🙏🏻🙏🏻