Latest Update

कोविड-19 वैक्सीन । सबसे पहले इन लोगों को दी जाएगी वैक्सीन, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली ( एजेंसी) । भारत सरकार द्वारा मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें विस्तार से बताया गया कि भारत में वैक्सीनेसन को किस तरह से किया जाएगा ? 

30 करोड़ लोगों को दी जाएगी वैक्सीन :

सरकार द्वारा बचाया गया कि पहली बार में 30 करोड़ लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएंगी । सबसे पहले प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में कार्यरत हेल्थवर्कर जैसे डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए एक करोड़ वैक्सीन दी जाएगी क्योंकि ये हेल्थवर्कर सीधे कोरोना इलाज से जुड़े हैं ।  

1 करोड़ डोज़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी :

इसके बाद एक करोड़ डोज़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को, यानी केंद्रीय और स्थानीय पुलिस, आर्म्ड फोर्स, होम गार्ड, सिविल डिफेंस, डिजास्टर मैनेजमेंट और म्युनिसिपल कर्मचारियों को दी जाएगी ।

उम्रदराज लोगों को दी जाएगी 27 करोड़ डोज :

सरकार ने ये भी बताया कि 27 करोड़ डोज 50 वर्ष या उससे अधिक की उम्र के लोगों को दी जाएगी । वैक्सीन में ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जो लोग हाइपरटेंशन, मधुमेह, हृदय रोग सहित अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं । 

साथ ही सरकार ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि देश में हर उस व्यक्ति को कोविड-19 से बचाव का टीका दिया जाएगा जिसको उसकी की आवश्यकता है । भारत में कई कंपनियाँ वैक्सीन पर काम कर रही है , और अगर वैक्सीन के डोज़ की बात की जाए तो अलग-अलग कंपनी की डोज़ भी अलग-2 हो सकती है, किसी की कंपनी की डोज़ 2 तो किसी की 3 भी हो सकती है ।

Post a Comment

0 Comments