उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे मुख्य अतिथि :
देहरादून। आज दिनांक 23 जनवरी 2021 को उत्तराखंड प्रदेश की राजधानी देहरादून के मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत गुनीयाल गांव में पंचम धाम सैन्य धाम का शिलान्यास मसूरी विधानसभा से विधायक गणेश जोशी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत थे।
मुख्यत्री के साथ महापौर सुनिल उनियाल गामा , कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, हरक सिंह रावत, अपर सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, उपनल के एमडी ब्रिगेडियर पी पी एस पहवा (अ०प्रा०), उपमहाप्रबंधक कर्नल मनोज रावत (अ०प्रा०), उपमहाप्रबंधक (वित्त) कप्तान (अ०प्रा०) एस० के० शर्मा (भा० नेवी), उपमहाप्रबंधक मेजर एच० रौतेला (अ०प्रा०),सोहन कुंवर- शोशल मीडिया प्रभारी, उपनल के सभी कर्मचारी, सैनिक कल्याण के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ साथ अन्य कई अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
आज का दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज के दिन ही नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती भी है। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के सम्मान में इस दिन को और महान बनाने के लिए मुख्यमंत्री को उपनल परिवार एवं प्रदेश की समस्त सम्मानित जनता की ओर से हार्दिक धन्यवाद एवं आभार दिया ।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box