देहरादून । उत्तराखंड में आज शनिवार को रिकॉर्ड 2757 नए कोरोना संक्रमण के केस पाए गए उत्तराखंड में कोरोना रोज नए कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है । मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है । आज 37 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गवाई । आज मिले संक्रमण के मरीजों की संख्या को मिलाकर प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 121403 हो गया है ।
राजधानी देहरादून में आज भी सबसे ज्यादा 1179 कोविड-19 संक्रमित मरीज पाए गए । हरिद्वार में भी कुंभ का असर दिखने लगा है । आज हरिद्वार में 617 नए कोरोना संक्रमण के केस मिले कई साधु भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं । नैनीताल में 248, पौड़ी गढ़वाल 155 और उधम सिंह नगर में 265 नए कोरोना संक्रमित केस पाए गए ।
आज 802 मरीज स्वस्थ भी हुए। इस वक्त प्रदेश में 15386 एक्टिव केस है। 1856 लोग अब तक इस वायरस से अपनी जान गवा चुके हैं । रिकवरी रेट 83.74% है । 27632 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है ।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box