Latest Update

कोरोना अपडेट उत्तराखंड । राजधानी देहरादून में 1281 कोरोना संक्रमण के केस मिले, प्रदेश में आज 12 की मृत्यु

 


देहरादून । उत्तराखंड मेें आज रविवार को भी ढाई हजार सेे ज्यादा नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए । प्रदेश में आज 2630 नए कोविड-19 संक्रमण के केस मिले । आज 12 लोगों की इस वायरस की वजह से जान गई । 

राजधानी देहरादून भी हर दिन कोरोना संक्रमण के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है । आज देहरादून में 1281 कोरोना संक्रमण के केस मिले । राजधानी देहरादून इस वायरस का केंद्र बिंदु बनता जा रहा है ।

आज  हरिद्वार में 572 नए संक्रमण के केस मिले,  नैनीताल 186,  उधम सिंह नगर 161, पौड़ी गढ़वाल 133,  टिहरी गढ़वाल से 129 कोरोना संक्रमण के नए केस मिले ।

उत्तराखंड में आज मिले नए संक्रमण के केस को मिलाकर कुल आंकड़ा 124033 हो गया ।  अब तक 102367 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं । 1868 लोगों ने अब तक अपनी जान भी गवाई है । रिकवरी रेट 82.53 प्रतिशत है ।



Post a Comment

0 Comments