Latest Update

उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी, आज 96 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गवाई, 5700 से ज्यादा नए केस


5700 नए कोविड-19 केस, 96 लोगों ने गवाई जान :

देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है हर दिन करोना नए रिकॉर्ड बना रहा है । आज 5703 नए कोरोना संक्रमण के केस पाए गए। आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है आज 96 लोगों ने इस कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गवाई । ये मरने वालों का अब तक का 1 दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है । दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना के आंकड़े चिंता में डालने वाले हैं । 


राजधानी देहरादून में आज फिर एक बार 2,000 से ज्यादा नए करोना संक्रमण के केस पाए गए । आज देहरादून में कुल मिलाकर 2218 कोविड-19 संक्रमण के केस मिले । इसके साथ ही हरिद्वार में भी लगातार हजार का आंकड़ा पार किया । आज हरिद्वार में 1024 कोरोना संक्रमण के केस पाए गए । नैनीताल से भी 848 नए केस सामने आए । उधमसिंह नगर 397, उत्तरकाशी 242, टिहरी गढ़वाल 204 और पौड़ी गढ़वाल से 132 नए कोविड-19 संक्रमण के केस सामने आए ।

आज 1471 लोग रिकवर होकर घर गए । इसमें समय 43032 एक्टिव केस है  । रिकवरी रेट भी घटकर 69.96 प्रतिशत रह गया। आज जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पूरे प्रदेश में पाए गए कोरोना संक्रमण केस की जानकारी यहाँ देखे -



Post a Comment

0 Comments