देहरादून । उत्तराखंड में एक बार फिर 5000 के पार कोविड-19 संक्रमण के नए के सामने आए हैं । आज पूरे प्रदेश में 5058 नए कोविड-19 संक्रमण के केस मिले। इसी के साथ प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 156859 हो गया है । प्रदेश में आज कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा भी 60 के पार हो गया । आज पूरे प्रदेश में 67 लोगों ने अपनी जान गवाई । राजधानी देहरादून में भी करोना का कहर जारी है ।
राजधानी में आज 2034 नए कोरोना के केस पाए गए । राजधानी देहरादून में अब तक का 1 दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है । हरिद्वार में पहली बार 1000 से ज्यादा के सामने आए । आज हरिद्वार में 1002 नए केस सामने आए। नैनीताल 767, पौड़ी गढ़वाल, 323 उधम सिंह नगर से 283 कोरोना संक्रमण के केस मिले ।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box