देहरादून। उत्तराखंड में आज 20 अप्रैल को जारी बुलेटिन के अनुसार अब तक के सबसेे ज्यादा कोविड-19 संक्रमित मरीज पाए गए । आज एक दिन में 3012 नए केस देखने मिले । यह अब तक का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है । आज 27 मरीजों ने कोरोना के कारण अपनी जान गवाई । वही आज 734 मरीज ठीक भी हुए हैं ।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 129205 हो गया है । राजधानी देहरादून में आज भी एक हजार के लगभग ने केस मिले आज देहरादून में 999 कोविड-19 संक्रमण के नए केस पाए गए। आज हरिद्वार में 796, नैनीताल में 258, उधम सिंह नगर 565 तथा टिहरी गढ़वाल 137 कोरोना संक्रमण के केस मिले ।
उत्तराखंड में इस वक्त 21014 एक्टिव केस है । अब तक 1919 मरीज अपनी जान इस महामारी से गवा चुके हैं । रिकवरी रेट घटकर 80.21% हो गया है । अब तक 103633 मरीज स्वस्थ भी हुए है । 30618 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है ।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box