Latest Update

कोरोना अपडेट । उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट 1 दिन में 3012 नए केस, दून में 1 हजार के करीब कोरोना केस

 

उत्तराखंड स्वराज, कोरोना अपडेट, कोरोना लेटेस्ट अपडेट उत्तराखंड, उत्तराखंड कोरोना अपडेट


देहरादून। उत्तराखंड में आज 20 अप्रैल को जारी बुलेटिन के अनुसार अब तक के सबसेे ज्यादा कोविड-19 संक्रमित मरीज पाए गए । आज एक दिन में 3012 नए केस देखने मिले । यह अब तक का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है ।  आज 27 मरीजों ने कोरोना के कारण अपनी जान गवाई । वही आज 734 मरीज ठीक भी हुए हैं ।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 129205 हो गया है । राजधानी देहरादून में आज भी एक हजार के लगभग ने केस मिले आज देहरादून में 999 कोविड-19 संक्रमण के नए केस पाए गए।  आज हरिद्वार में 796, नैनीताल में 258,  उधम सिंह नगर 565 तथा टिहरी गढ़वाल 137 कोरोना संक्रमण के केस मिले ।

उत्तराखंड में इस वक्त 21014 एक्टिव केस है । अब तक 1919 मरीज अपनी जान इस महामारी से गवा चुके हैं । रिकवरी रेट घटकर 80.21% हो गया है । अब तक 103633 मरीज स्वस्थ भी हुए है । 30618 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है ।



Post a Comment

0 Comments