![]() |
2 गज दूरी मास्क है जरूरी |
देहरादून । उत्तराखंड में आज कोरोना का आंकड़ा 2200 के पार हो गया। आज प्रदेश में 2220 कोरोना संक्रमित के नए केस पाए गए और कुल 9 लोगों की मृत्यु हुई इस प्रकार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 116244 हो गया, वहीं अब तक 99777 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं ।
आज कुल 397 मरीज रिकवर हुए हैं। प्रदेश में इस वक्त 12484 एक्टिव केस है। रिकवरी दर 85.83 प्रतिशत है । 27466 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है ।
सबसे ज्यादा केस राजधानी देहरादून 914, हरिद्वार 613, नैनीताल 156, पौड़ी गढ़वाल 105, उधम सिंह नगर 131, से मिले । राजधानी देहरादून फिर से एक बार कोरोना का केंद्र बिंदु बनता जा रहा है और केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं ।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box