Latest Update

कोरोना अपडेट । उत्तराखंड में आज 1900 के पार मिले कोविड-19 संक्रमण के केस, 13 की मौत


उत्तराखंड में 1953 नए केस, 13 की मौत :

देहरादून । उत्तराखंड में आज 1953 नए कोविड-19 संक्रमण के केस मिले हैं, जबकि 13 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है । आज 483 मरीज रिकवर हुए हैं । उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 114024 हो गया है ।  अब तक 99380 मरीज कोरोना से रिकवर भी हो चुके हैं जबकि 1793 लोगों ने अब तक अपनी जान गवाई है ।

23233 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी :

प्रदेश में अभी 10770 कोरोना संक्रमण के केस एक्टिव हैं। अगर रिकवरी रेट की बात की जाए तो 87.16 प्रतिशत रिकवरी रेट है। अभी 23233 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है ।

राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 796 नए केस मिले उसके बाद हरिद्वार 525, नैनीताल 205 कोविड-19 के केस सामने आए । राजधानी देहरादून फिर से एक बार  कोरोना का केंद्र बिंदु बनता जा रहा है ।





Post a Comment

0 Comments