Latest Update

आशा कार्यकत्रियों को हजार-हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि, विवाह समारोह मेहमानों की संख्या हो 25 - सीएम तीरथ सिंह रावत


आशा कार्यकत्रियों को हजार-हजार रूप की प्रोत्साहन राशि, विवाह समारोह मेहमानों की संख्या 25 

देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारी और जिला अधिकारियों के साथ कोविड-19 पर समीक्षा बैठक की । 


बैठक के दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष से आशा कार्यकत्रियों को 1-1 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का निर्देश दिया ।


इसके साथ ही सीएम ने विवाह समारोह में भी मेहमानों की संख्या को 25 करने को कहा है ।


मुख्यमंत्री ने बैठक में डोर टू डोर सर्वे और 104 के अतिरिक्त सीएम हेल्पलाइन और पुलिस विभाग के कॉल सेंटर में फोन लाइनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांटों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो और सभी कोविड केयर सेंटर व अस्पतालों में फायर सेफ्टी सुनिश्चित की जाए। 


सीएम ने कहा कि दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए 147 एसटीएफ टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने ये भी कहा कि एंबुलेंस की दरें भी निर्धारित की जाए जिससे लोगों को असुविधा ना हो ।

सीएम के साथ बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, डीजीपी श्री अशोक कुमार, सचिव श्री अमित नेगी, श्री शैलेश बगोली, डाॅ पंकज कुमार पाण्डेय, सूचना महानिदेशक श्री रणबीर सिंह चौहान सहित वरिष्ठ अधिकारी व जिलाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments