Latest Update

Uttarakhand corona update । संक्रमण में मामूली सुधार, मौत का आंकड़ा आज भी 100 के पार


देहरादून  । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में मामूली सुधार देखने को मिला है जहां पिछले कुछ दिनों से आंकड़ा 6 हजार के पार जा रहा आज उसमें थोड़ी कमी देखने को मिली । 


आज जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पूरे प्रदेश में 5493 कोरोना के केस पाए गए । परंतु मरने वालों की संख्या एक चिंता का विषय अभी भी बना हुआ है । आज भी मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार रहा, आज 107 लोगों ने करोना के कारण अपनी जान गवाई । 


आज 3644 मरीज स्वस्थ भी हुए जो कि थोड़ी राहत देने वाली खबर है । पूरे प्रदेश में इस वक्त 54127 एक्टिव केस हैं । 


राजधानी देहरादून में आज भी सबसे ज्यादा 2266 केस पाए गए । देहरादून के अलावा हरिद्वार से 578, नैनीताल से 810, सिंह नगर से 503, पौड़ी गढ़वाल से 330,  टिहरी गढ़वाल से 153 अल्मोड़ा से 163 बागेश्वर 146 तथा चंपावत 128 से सबसे अधिक केस पाए गए । 

अब तक 128209 लोग 68.92 प्रतिशत की दर से स्वस्थ हुए है । अब तक 2731 लोगों की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है । 28557 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है ।

Post a Comment

0 Comments