Latest Update

Uttarakhand corona update । देहरादून में कोरोना संक्रमण के 2500 से ज्यादा केस, आज 71 की मौत


देहरादून  । उत्तराखंड में करोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है । आज भी पूरे प्रदेश में 5606 कोविड-19 संक्रमण के केस पाए गए । चिंता की बात यह है कि राजधानी देहरादून में संक्रमण का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ।



आज राजधानी देहरादून में 2580 कोविड-19 संक्रमण के केस दर्ज किए गए , आज 71 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गवाई । आज 2935 लोग रिकवर भी हुए । अब तक 2802 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान जा चुकी है ।


आज राजधानी देहरादून के अलावा जिन जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस पाए गए वह इस प्रकार से है । हरिद्वार से 628, उधम सिंह नगर 567, नैनीताल 436, टिहरी गढ़वाल 248 और पौड़ी गढ़वाल से 234 केस पाए गए  ।



Post a Comment

0 Comments