देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना के आज भी सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए । उत्तराखंड में आज भी करोना ने नया रिकॉर्ड दर्ज कराते हुए कोविड-19 के 7783 नए केस दर्ज किए गए । यह आज तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है । उत्तराखंड में करोना हर दिन अपना नया रिकॉर्ड बना रहा है । आज 127 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई ।
राजधानी देहरादून के साथ उधम सिंह नगर में भी हालत बेकाबू
राजधानी देहरादून में आज फिर 2771 केस आए । राजधानी देहरादून के अलावा उधम सिंह नगर में भी हालत दिन प्रतिदिन बेकाबू होते जा रहे हैं । आज उधम सिंह नगर से 1043 केस मिले इसके अलावा नैनीताल से 956, हरिद्वार 599 और तेरी गढ़वाल से 504 कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक केस पाए गए ।
आज पूरे प्रदेश में 4757 मरीज रिकवर हुए । अब तक 144941 लोग स्वस्थ हो चुके हैं अब तक 3142 लोगों की कोरोना महामारी के कारण मौत हुई है । 37027 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है ।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box