देहरादून । उत्तराखंड में आज कोरोना विस्फोट हुआ है । आज पूरे प्रदेश में 7028 कोविड-19 संक्रमण के केस मिले हैं यह अब तक का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है । इसके साथ ही 85 लोगों की मृत्यु हुई कोरोना की बढ़ती रफ्तार डराने वाली है । थोड़ी राहत देनेे वाली खबर यह है कि आज 5696 मरीज इस बीमारी से रिकवर भी हुए हैं ।
संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 204051 हो गया है । अब तक 140184 लोगों की रिकवर भी हुआ है । अब तक 3015 लोगों की इस वायरस के कारण जान जा चुकी है ।
राजधानी देहरादून में भी संक्रमण की रफ्तार तेज
राजधानी देहरादून में आज 2789 के आए हैं । यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है 1 दिन में सबसे ज्यादा संक्रमण के केस आने का । के अलावा उधम सिंह नगर से 833 नैनीताल से 819 हरिद्वार से 657 तथा पौड़ी गढ़वाल 513 से सबसे अधिक के सामने आए ।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box