देहरादून । उत्तराखंड में आज भी कोविड-19 संक्रमण के 5403 नए के सामने आए । आज जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पूरे प्रदेश में 128 लोगों की मृत्यु हुई ।
आज पूरे प्रदेश में 3344 लोग स्वस्थ भी हुए । राजधानी देहरादून में आज भी दो हजार से ज्यादा कोविड-19 संक्रमण के केस मिले । आज भी राजधानी देहरादून में 2026 नए कोरोना संक्रमण के केस पाए गए और हरिद्वार से 676, उधम सिंह नगर से 656, नैनीताल से 458 और टिहरी गढ़वाल से 415 केस मिले ।
प्रदेश में अगर एक्टिव केस की बात की जाए तो इस वक्त 2436 केस एक्टिव हैं और 34316 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है ।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box