Latest Update

उत्तराखंड में लॉकडाउन 3.0 की तैयारी , प्रधानमंत्री से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने दिए संकेत

ग्रीन जोन वाले जिलों को मिल सकती है छूट 


देश में 3 मई के बाद भी लॉकडाउन को 2 हफ्ते के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है जिसका फैसला पीएम मोदी को करना है । इसको ध्यान में रख कर पीएम ने राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की। वहीँ उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं भले ही संख्या ज्यादा न हो पर धीरे-धीरे ग्राफ ऊपर की तरफ जा रहा है उसे देखकर माना जा रहा है कि उत्तराखंड में भी लॉकडाउन 3 मई से आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इसका फैसला राज्य सरकार को ही फैसला लेना है।



कल प्रधानमंत्री मोदी ने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की और राज्यों की स्तिथियों की जानकारी ली । बताया जा रहा है कि कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने की मांग भी की है। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पीएम से चर्चा के दौरान लॉक डाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं।


आपको बता दें कि उत्तराखंड में पहले ग्रीन जोन वाले जिलों में दुकानों को खोलने का समय सुबह 7:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक बढ़ाया गया था। लेकिन बाद त्रिवेंद्र सरकार ने अपना फैसला वापस लिया और फिर से दुकानों के खुलने का समय सुबह 7:00 से दोपहर 1:00 बजे तक कर दिया गया। 


उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हो चुकी हैं। ऐसे में अब बड़ा सवाल ये है कि क्या उत्तराखंड में 3 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ेगा? इस पर फैसला राज्य सरकार को ही लेना है और देखना यह है कि क्या उत्तराखंड में भी लॉकडाउन पार्ट 3 शुरू होगा? प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि राज्य अपने जिलों में जोन के हिसाब से छूट दे सकतें हैं। संभव है रेड जोन वाले इलाकों में कोई राहत न मिले वैसे भी देहरादून को रेड जॉन में रखा गया हैं। अब 3 मई को ही लॉकडाउन पर आगे की रुपरेखा पता चलेगी जिसका फैसला राज्य सरकार को लेना है। 


Post a Comment

0 Comments